ऑनलाईन या बैंक खाते में जमा कराई गई राशि का प्रमाण एवं ट्राजेंक्शन नम्बर देना होगा।
समिति के खाते में राशि प्राप्त होने पर ही पंजीयन स्वीकार किया जावेगा।
अधूरे / अस्पष्ट आवेदन पत्र प्रकाशित नहीं होगें किसी भी आवेदन पत्र को बिना कारण बताये वापिस करने अथवा न पूर्णाधिकार परिचय सम्मेलन समिति के निर्विवाद रुप से सुरक्षित रहेगा।
प्रत्याशी व उनके परिवार के बारे में विस्तृत जानकारी अपने सूत्रों से स्वंय ही प्राप्त करें, समिति इस संबंध में उत्तरदायी नहीं होगी।
परिचय सम्मेलन से संबंधित किसी भी प्रकार की विवादास्पद स्थिति में अंतिम निर्णय समिति का ही रहेगा।
सम्मेलन के लिए आपके द्वारा दी गई समस्त व्यक्तिगत जानकारियां समिति द्वारा अन्यत्र कहीं भी सार्वजनिक नहीं की जाती है, यदि किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा फोटो / अन्य जानकारी पोर्टल से लेकर अन्यत्र प्रकाशित की जाती है तो समिति उत्तरदायी नहीं होगी एवं क़ानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है
।